Google Adsense Account Me Ads.txt Error Ko Fix Kaise Kare


Google Adsense Ads .txt Issue Solved!!!



Oh my God, आज ही मुझे गूगल एडसेंस का approval मिला और अब मेरे एडसेंस एकाउंट में ‘Earing at risk – you need to fix some ads.txt file issues to avoid server impact to your revenue’ error मैसेज आने लगा अब adsense account में ads.txt error ko fix kaise kare? यह परेशानी newbie blogger को या अभी अभी जिनको एडसेंस का approval मिला है उनको होती हैं।

Google-Adsense-Ads. txt-Issue-Solution-Image
Google-Adsense-Ads. txt-Issue-Solution
Ads.txt issue blogger और wordpress दोनों प्लेटफार्म में होती हैं इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको wordpress और blogger पर ads.txt error ko fix kaise kare? के बारे में बताऊँगा.
Ads.txt error ko fix kaise kare? करने से पहले आपके लिए ये जानना बेहद आवश्यक है कि Ads.txt क्या हैं और इसे एडसेंस से हटाना कितना आवश्यक हैं।

Ads.txt File क्या है?

Ads.txt file publisher को ad fraud से सुरक्षा प्रदान करती है और यह आपके revenue को increase करती है। इस file में authorize account की Publisher ID होती है। यह IAB Tech Lab द्वारा create किया गया एक पहल है जो कि आपकी वेबसाइट को unauthorised account, fraud account ads placement से बचाती है।

यह Google के advertising platforms जैसे कि Google AdSense, Doubleclick और Ad Exdchange को support करता है। यह दूसरे बहुत सारे advertising platforms को भी support करती है।

Adsense Account में Ads.Txt Error को कैसे Fix करे


दोस्तों यदि आप एक BLOGGER हैं, और आप ब्लॉगिंग करते हैं और आपकी WEBSITE BLOGGER पर हो या वर्डप्रेस पर तो आपने ADS ads.txt के बारे में जरूर सुना होगा। और यदि आपने इसके बारे में नहीं सोना है, तो आपको जानना बहुत ही जरूरी है। कि ads.txt क्या होता है? और Adsense Account में ads.txt Error को कैसे ठीक करे

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग करते हो और यदि आपको कुछ समय बीत चुका है, और आपने GOOGLE ADSENSE का APPROVAL ले रखा है।  आपने देखा होगा कि आपके GOOGLE ADSENSE के ACCOUNT में आपको एक NOTIFICATION दिखाई देता  होगा। जहां आपको ads.txt को FIX करने के लिए कहा जाता है।

GOOGLE ADSENSE के द्वारा यह  आवश्यक कर दिया गया है, कि आपको ads.txt की PUBLISHER ID को अपने ACCOUNT में ADD करना होगा। इसलिए जिनके पास पुराने GOOGLE ADSENSE के ACCOUNT है, उनके पास ये  NOTIFICATION शो होता  है कि आप इस PROBLEM को fix करें।

जो लोग अब नया ACCOUNT क्रिएट कर रहे हैं, और GOOGLE ADSENSE APPROVAL लेते हैं। तो उसके बाद GOOGLE ADSENSE में आपको इस PROBLEM को FIX करना बहुत ही आवश्यक होता है। उसके बाद ही आपके ACCOUNT पर ads दिखाई देते हैं तो आइए जानते हैं कि हम इसे कैसे FIX कर सकते हैं?

दोस्तों यदि आप शुरुआती दौर में ब्लॉगिंग कर रहे हैं, और आप GOOGLE का ही  प्रोडक्ट BLOGGER का इस्तेमाल करते हैं, तो आइए जानते हैं कि BLOGGER में हम कैसे इस PROBLEM को FIX कर सकते हैं?

Blogspot (Blogger) me Ads.txt error ko Fix Kaise Kare

यदि आपका ब्लॉग ब्लॉग्स्पॉट (blogger) में हैं तो सबसे पहले उस फ़ाइल को Open कर ले जो अभी आपने Adsense account से डाउनलोड की थी।

Ads.txt file को open करने के बाद कुछ इस तरह से नजर आएगा।

google.com, pub-000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0
यह आपकी ads.txt file है आपमे केवल Publisher ID change होगी बाकी सब same होगा, Ads.txt file को open करने के बाद उस Text को All Select करके Copy कर लें और बताए गए steps को follow करे।

सबसे पहले blogger वेबसाइट पर जाए और Sign-in करके Dashboard में आ जाए।







  • Blogger Setting पर क्लिक करे.
  • Scroll Down करने पर Monetization वाले option पर अगर आपका custom ads.txt disable है तो उसे Enable कर दे।
  • अब Custom ads.txt पर क्लिक करे।


अब एक नया code box open हो गया होगा इसमें ads.txt file के code को यहां पर paste करके save button पर क्लिक कर दे।

आपका यह स्टेप्स अब खत्म हो चुका है अब गूगल एडसेंस में जाकर refresh करके दोबारा check करे ads.txt error को fix करने वाला warning message नही आ रहा होगा और यदि अभी भी नही गया है तो चिंता करने की कोई बात नही कभी कभी 2 से 3 दिन भी लग जाते हैं वह automatic hide हो जायेगा।

Kaise Pata kare ki Ads.txt file upload ho chuki hai ya nhi

जब आप यह सारे steps complete कर लेते हैं तो एक confirmation करने के लिए google में जाकर yoursitedomain.com/ads.txt type करके enter कर दे यदि आपने कम्पलीट सही स्टेप्स किये है तो आपको वह फ़ाइल show होगी जो आपने monetization ऑप्शन में जाकर add करी थीं और यदि आपने गलत किया है तो 404 error का message आएगा या फिर आपकी वेबसाइट का होमपेज open होगा

Google AdSense Account में Ads.txt Error Issue Fix करना क्यों जरूरी है?

अगर आप चाहते है कि आपके Google AdSense की earning पर किसी भी तरह का  bad impact न पड़े और आपकी earnign incerease हो तो इसके लिए Google AdSense account में Ads.txt issue को fix करना जरूरी है।

Google Adsense me Ads.txt ko fix karna Kyun Jaruri hai

जैसा कि आपके अपने Google Adsense के dashboard में ads.txt के warning message को अच्छे से पढ़ा ही होगा कि अगर आपने इसे Fix नही किया तो यह आपके Earning पर bad impact डाल सकता हैं और आपकी गूगल एडसेंस से earning भी low हो जाएगी।

इंटरनेट की दुनिया में तमाम ऐसे डिजिटल मार्केटर, Advertiser मौजूद है जो fraud करके पैसा कमाते हैं इसलिए अधिकतर advertiser आपकी वेबसाइट की ads.txt file देखते हैं क्योंकि यह publicaly होता है जिसे कोई भी एडवरटाइजर देख सकता हैं।

अगर सिंपल भाषा मे बताऊ तो मान लीजिये आपने किसी advertiser से बात की और अपनी साइट में उनके ads लगाने को कहा तो वह आपकी साइट की ads.txt file को चेक करेगा अगर आपमे ads.txt फ़ाइल मौजूद हैं तो वह विज्ञापन देने की अनुमति देगा इसी तरह आप other लोगो की भी ads.txt फ़ाइल चेक कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप ads.txt error को आसानी से fix कर सकते है मुझे उम्मीद हैं कि आपके लिए Google Adsense me ads.txt ko fix kaise kare समझ मे आ गया होगा और इस पोस्ट से आपको मदद भी मिली होगी

यदि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो हमारे readers से विनम्र अनुरोध है कि इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे और हमारे ब्लॉग फैमिली से जुड़ने की कृपा करें

Post a Comment

Previous Post Next Post