Online Paise Kaise Kamaye 2021 || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021

Online Paise Kaise Kamaye 2021 || ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2021

Paisa Kamane Ka Idea एक बहुत अच्छा सवाल है और आपको इसका जवाब पता होना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है कि Online Paise Kaise Kamaye तो आपको आज मैं यहीं बताऊंगा।

online-earning-image
online-earning-image


आज सभी लोगों के पास smartphone, laptop या computer है और वो भी internet के साथ। हम हर काम के लिए Internet का सहारा लेकर अपनी समस्या का हल online करते हैं। ऐंसे में Online हमें अपनी पैसों की समस्या का भी हल आसानी से मिल गया है।


आप Online इतने पैसे कमा सकते हैं कि मैं आपको कोई भी रकम नहीं बता सकता हूँ क्योंकि इसमें आपके पास कोई भी limit नहीं है।

आप जितने अच्छे से Paisa Kamane Ka Idea का इस्तेमाल करेंगे, उन तरीकों पर जितनी अधिक मेहनत करेंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे।

Aap online earning ki achhe se achha jaankari aur daily updates paane ke liye 99techspot.in - Best Hindi Tech Blog ko follow kijiye, aur uske saath hi paiye har din ek nayi jaankari.


Online Paise Kaise Kamaye 2021 - 2022


घर बैठे ऑनलाइन करें हर महीने 50,000 रुपये तक कमायें , घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2020-2021 | हर महीने 1 लाख तक कैसे कमाए, घर बैठ कर ऑनलाइन हर महीने 1 लाख रुपये कमाने के लिए क्या करे, क्या सच में ऑनलाइन इन्टरनेट से घर बैठे कमाई कर सकते है, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर दिमाग लगाने के साथ आपको smartwork भी करना पड़ेगा,

घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके, फ्री टाइम में पैसा कमाने के 10 तरीके, घर बैठे होने लगेगी कमाई शुरू, घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए गूगल में सर्च कर रहे हो और कोई अच्छा आईडिया नहीं मिल रहा  तो तैयार हो जाओ क्योकि ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए 10  आसान तरीके जिसे महीनी का २०००० से ३०००० हजार आसानी से कमाई कर सकते, online paise kaise kamaye 2021 - 2022

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और पैसे कमाने के लिए क्या क्या आवश्यकता पड़ेगी क्या इसके लिए कोई डिग्री की जरूरत है बिल्कुल नहीं अगर आप पार्ट टाइम वर्क कर के घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो 10 तरीका आपको बताने वाला हूं आइए जानते हैं कौन कौन से वह तरीके हैं online paise kaise kamaye 2021 - 2022

घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के  तरीके

BLOGGING से पैसे  कमाए ?


ब्लॉगिंग मतलब किसी टॉपिक पर आपने हिंदी में अपना आर्टिकल लिखा अपनी बात कही ऑललाइन इंटरनेट पर उसको पब्लिश कर दें लोग जब आपके ब्लॉग पर आते हैं आपके ब्लॉक को पढ़ते हैं तो कई तरीके हैं उससे पैसा कमाने का एक तरीका की गूगल के जरिया आप अपने ब्लॉक पर ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 2014 तक या उससे पहले हिंदी राइटर बहुत ही कम थे अब राइटर बढ रहे हैं और इसके साथ साथ मार्केट की बढ़ रहा है मतलब अगर हिंदी राइटर बढ़ रहे हैं

 तो हिंदी इंटरनेट यूज करने वाले भी बढ़ रहे हैं अगले 3 से 4 साल में 30 करोड़ नहीं इंटरनेट यूजर इंडिया में इंटरनेट पर आएंगे और उनमें से कितने लोग हिंदी इंटरनेट यूजर्स होंगे

तो हिंदी ब्लॉगिंग जो है ना तेजी से ग्रो कर रहा है कुछ blogger महीने का 1 se 2 लाख कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि वह उससे ज्यादा भी कमाते है

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


मेरे नजर में सबसे अच्छा ऑनलाइन पैसा कामने के लिऐ  Affiliate Marketing है यहां पर आपको बिना पैसे लगाए आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि Affiliate Marketing क्या है? इसके ऊपर मैंने पहले से ही बिस्तार से बता रखा है

लेकिन मैं आपको यह पर थोड़ा सा Affiliate Marketing के बारे में बताऊंगा जिससे आप समझ जाएंगे कि Affiliate Marketing क्या होता है। यहाँ पर किसी दूसरे कंपनी के सामान(Product) को ऑनलाइन बेचना होता है

 जिसके बदले कंपनी आपको कुछ प्रतिशत(%) देती है। कंपनी आपको कितना प्रतिशत देगी ये सारी बाते पहले ही बता दिया जाता है और ये प्रतिशत(%) उत्पाद श्रेणी(Product Category) पर निर्भर करता है। कंपनी आपको लिस्ट देती है कि आपको किस श्रेणी के समान बेचने पर कितना प्रतिशत दिया जाएगा।

मानलो आप Electronic Gadget के श्रेणी का ₹1000 का कोई सामान बेचते हो और कंपनी से इस श्रेणी के कोई भी समान बेचने पर 10% प्रतिशत देती है तो आपको इस हिसाब से ₹100 Commissions के तौर पर मिलेंगे। अब बात आती है Affiliate Marketing करने के लिए कौनसी कंपनी अच्छी रहेगी?

 अगर हम ज्यादा तर लोगो की बात करे तो Amazon और Flipkart का Affiliate Marketing करना ज्यादा पसंद करते है क्यों कि भारत मे लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Amazon और Flipkart जैसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट इस्तेमाल करते है जिससे Affiliate Marketing करने वाले लोग बड़े ही आसानी से सामान को बेच कर पैसा कामते है.

एफिलिएट मार्केटिंग को ज्वाइन करने के लिए Affiliate Program Signup करना होता है इसके लिए आपको जिस वेबसाइट का Affiliate Marketing करना चाहते है उस वेबसाईट पर Affiliate Marketing का पेज पर जा कर Sign Up करना होगा| मैं यहां पर Amazon और Flipkart का उदहारण देना चाहूंगा मैं

YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


जब से Jio आया है यूट्यूब(YouTube) एक अलग ही मुकाम पर पहुंच गया है आजकल लगभग सभी उम्र के लोग यूट्यूब पर अपने पसंद का वीडियो देखना पसंद करते हैं यूट्यूब से हज़ारो लोगों को रोजगार मिला।

 यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके अंदर टैलेंट होना चाहिए आप जो कुछ भी जानते हैं उस चीज का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें उसके बाद उस वीडियो वीडियो को लोग देखेंगे फिर यूट्यूब आपको पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेजेगा।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए? जैसे आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं बिल्कुल वैसे ही आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं बस फर्क इतना होता है कि ब्लॉग पर लिखकर लोगों को समझना होता हैं

और यूट्यूब पर वीडियो में बोल कर लोगों को समझाना होता है इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए को अच्छे तरीके से समझ कर पढ़ लीजिए फिर आपको यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए समझ आ जाएगा

Advertising(विज्ञापन) : यूट्यूब और एडसेंस दोनों ही गूगल का प्रोडक्ट है यूट्यूब पर आपको ब्लॉग के मुकाबले में थोड़ा कम सुविधाएं मिलेंगी क्योंकि यूट्यूब गूगल का अपना प्रोडक्ट है लेकिन ब्लॉग आप खुद बनाते हैं इसलिए आपको अपने वीडियो पर प्रचार दिखाने के लिए सिर्फ और सिर्फ गूगल ऐडसेंस ही इस्तेमाल कर सकते है Google Adsense एकमात्र जरिया है

Typing करके पैसे कमाएं


अगर आपके पास एक Laptop या Desktop है तो आप बड़ी ही आसानी से Typing करके पैसा कमा सकते हैं। Typing के अंदर कई तरह के काम आते हैं जैसे कि Typing, Translation, Subtitles, Data Entry, PDF To Word, Editing आदि।

आप इन काम को Typing Job के द्वारा कर सकते हैं। यदि आप एक blog नहीं बनाना चाहते हैं लेकिन आप लिख सकते हैं तो आप किसी के blog के लिए भी typing कर सकते हैं।


Typing Projects ढूंढने के लिए आप Freelancing sites जैसे Fiverr, Upwork और Freelancer आदि का सहारा ले सकते हैं।

यहाँ पर आप Captcha Typing करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप इसके लिए Kolotibablo Site पर काम कर सकते हैं।

online paise kaise kamaye 2021 - 2020

FREELANCING से घर बैठे पैसे कैसे कमायें जानने के लिए अच्छे से पढ़े, FREELANCING एक बहुत ही अच्छा तरीका है घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के लिए  बढ़िया 5 फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे मैं बताये है पढ़े,

बहुत ऐसे लोग हैं जो अपना काम किसी दूसरे से करवाना चाहते इसके लिए Freelancing वेबसाइट पर ढूंढते रहते हैं उनका कोई काम कर दे इसके बदले वह पैसे देते हैं ऐसे में आप फ्रीलांसर बंद कर काम कर सकते हैं, Freelance Jobs घर बैठे आसानी से कर सकते हैं,

बढ़िया फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स :- Upwork. 1. Fiverr. Freelancer.com . Envato Studio. Guru.com इन सब वेबसाइट पर जाएं अपना अकाउंट क्रिएट करें अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें, अब आपको ऑर्डर मिलना स्टार्ट हो जाएगा और आप घर बैठे आसानी से फ्रीलांसिंग करके 25k से ₹30k हर महीने kama sakte hai स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा तरीका है फ्रीलांसर

online paise kaise kamaye 2021 - 2020

PHOTOGRAPHY से पैसे कैसे कमाए


अगर आपको लगता है अच्छी फोटोग्राफी करते हैं आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने के लिए जो भी आप फोटो खींचते हैं उसको ऑनलाइन सेल करें बहुत ऐसे वेबसाइट हैं जहां पर हम अपनी फोटो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं,

सबसे पहले अच्छी फोटो निकालें फोटो को बेहतरीन दिखाने के लिए आप उसमें थोड़ा एडिटिंग करें फोटो तैयार होने के बाद ऑनलाइन फोटो को बेचने वाली वेबसाइट पर अकाउंट आपको क्रिएट करना होगा और मैं आपको कुछ पॉपुलर अकाउंट बता रहा हूं जहां पर आप अपनी फोटो को सेल कर सकते हैं और इसके बदले कुछ पैसे कमा सकते हैं

ऑनलाइन फोटो बनाने वाला बढ़िया वेबसाइट

imagesbazaar.com
shutterstock.com
Adobe Stock
istock.com
foap.com
Crestock
500px
मैंने कुछ अच्छी वेबसाइट के बारे में बताया हूं इस पर आप एक अकाउंट क्रिएट करके अपनी फोटो को ऑनलाइन सेल कर सकते है

मैंने कुछ अच्छी वेबसाइट के बारे में बताया हूं इस पर आप एक अकाउंट क्रिएट करके अपनी फोटो को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और आप इससे कुछ पैसे कमा सकते हैं फोटोग्राफी करते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का Pic Selling,

Ebooks बेंचें


अगर आपको लिखने करने का शौंक है और आपके पास कोई जरूरी जानकारी है जो कि लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है तो आप उस जानकारी की ebook बनाकर उसे बेंच सकते हैं।

आप कोई course बनाकर ebook के रूप में बेंच सकते हैं, आप कोई story या motivational story की ebook, किसी skill की ebook, कोई business guide आदि की ebook बनाकर आप sell कर सकते हैं।

आपको बस एक अच्छी ebook बनानी होगी। उसे अच्छी तरह से लिखना होगा और cover अच्छा बनाना होगा। Ebook बन जाने के बाद आप उसे instamojo या amazon kindle पर sell कर सकते हैं।

Ebooks sell करने के लिए आपको बहुत सी चीजें सीखनी होगी जिससे कि आपकी Ebook sell हो। एक तरीका होता है self-promotion. अगर आपके पास youtube channel, blog, social account (Instagram, Quora, LinkedIn) है तो आप उसकी मदद से ebook sell कर सकते हैं।

मतलब अगर आप एक बहुत अच्छे blogger हैं और आप अपने blog से blogging ही सिखाते हैं तो आप blogging का ebook course बनाकर बेंच सकते हैं।

Ebook sell करने में आपकी profile बहुत मायने रखती है। इसलिए आप शुरुआत से branding पर ध्यान दें और इसके लिए blog, youtube, social media आदि का भी सहारा ले सकते हैं।

जैसे आप शुरुआत में एक ebook निकाल सकते हैं और उसकी कीमत free कर सकते हैं और उसका दूसरा part की कीमत अच्छी रख सकते हैं। अगर ebook अच्छी होगी तो  भी उसे पढ़ना चाहेंगे।

ARTICLES WRITING  से पैसे कमाए


अगर आपको लिखने का शौक है और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो उस सबसे अच्छा तरीका है कंटेंट राइटिंग, इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वेबसाइट हैं जहां आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं और इसे कुछ पैसे कम सकते,

Articles writing websites जैसे  ; – Listverse Article Writing Websites. Cracked.com. Uxbooth.  इस सब साईट पर जाये और अकाउंट बनाये प्रोफाइल कंप्लीट करने के बाद यूजर आपसे कांटेक्ट करेगा और आपको बताएगा किस टॉपिक पर उसको आर्टिकल चाहिए  और Per Word का कितना पैसा देगा बतायेगा और आप post लिखते हो फिर कमाई चालू हो जायेगा,


MOBILE APPS  से पैसे कमाए


मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में अपलोड है उसको डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करें और आप उससे पैसे कमा सकते हैं

अभी तक जितने भी हम आपको तरीके बताएं घर बैठे पैसे कमाने के लिए वह सारा काम अपने मोबाइल से करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा मैं आपको बताने वाला हूं पेटीएम अर्निंग एप से अपने मोबाइल के जरिए पैसे कमा सकते हैं मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बढ़िया एप्प

Mobile Application बनायें


Mobile आज सबकी जरूरत है इसलिए आज वह ज्यादातर लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। Mobile में आज कल सभी Android Application का इस्तेमाल करते हैं जो कि कई तरह की होती हैं जैसे कि Games, Editing, Books, Selfie, News आदि।

तो आप अपनी खुद की मोबाइल app बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। Mobile Application बनाना थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि आपको इसमें Programming Language थोड़ी बहुत आनी चाहिए। आप Android App बनाने के लिए Android Studio Software का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप mobile का इस्तेमाल करके कोई थोड़ा aplication बनाना चाहते हैं वो भी बिना किसी Programming Language के इस्तेमाल के तो आपको Thumkable site का उपयोग करना होगा।

लेकिन यहाँ पर जब आप App बना लेंगे तो आपको उसे Play Store में Publish करना होगा ताकि लोग उसे download कर सकें।

लेकिन यहाँ पर आपको $25 की publishing fees Google Play को देनी होगी। यह One Time है इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के Apps को publish कर पाएंगे।

Mobile Application से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Google Admob. आप इसकी मदद से अपने App में Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

Instagram और Social Media से पैसे कमाएं


आज Instagram का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं अपनी photos को शेयर करने के लिए।

Instagram पर हम हमेशा यहीं चाहते हैं कि हमारे Followers बढ़ें। लेकिन यह भूल जाते हैं कि Followers ज्यादा होंगे तो हम instagram से पैसे भी कमा सकते हैं। आपके लिए Instagram पर Followers बढ़ाना  जरूरी है।

सबसे पहले आपको एक Niche चुनना होगा मतलब आप किस चीज की फोटो upload करेंगे। आप किसी भी तरह कि फोटो upload कर सकते हैं लेकिन सिर्फ niche related. जैसे आप fashion, nature, pets, या खुद की फोटो upload कर सकते हैं।

आपको अपने account को एक दम professional बनाने के लिए अच्छा नाम, description, email आदि भरना है।

अब आपको quality photos upload करनी हैं। जब आपके 10,000 से 20,000 followers हो जायेंगे तो आपको companies या brands को content करना है जो कि आपके niche से related हो और आपको उनको यह बताना है कि आपके इतने followers हैं और आप उनके product को promote कर सकते हैं।

जब आपके Followers ज्यादा हो जायेंगे तो आपको brands खुद contact करेंगे promotion करने के लिए।

इसी प्रकार अगर आपके पास एक अच्छा Facebook Page या Twitter अकाउंट है तो आप उससे भी यह काम कर सकते हैं। आप पर भी brand promotion कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Social Media के उपयोग से अपने blog, youtube channel, को promote कर सकते हैं या Affiliate Marketing करने के लिए Affiliate Products को promote कर सकते हैं।


9 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Aapne Bahut Hi Achhi Post Publish Ki Bhai.

    AllHindiMeHelp.In

    ReplyDelete
  5. Bhai aap ke pass adsense approval nahi hai kya aap lena chahenge to connect me service paid hogi

    ReplyDelete
  6. achi jankari ke sath hi aap ne bhut hi acha post likha hai isse hume bhut hi jyada fayda hoga or aasa hai ki aap aage bhi or post likhte rahe
    https://www.newnewsstory.com/2021/05/mobile-se-online-paise-kaise-kamaye-in%20-hindi.html

    ReplyDelete
  7. hum sabhi jante hai ki naye blogger ko bhut si mushkilo ka samna karte huye aage jana hota hai or aap ka blog bhi naya hone ke baad bhi aapne ise ache se sabhi jankari likhi hai

    https://www.newnewsstory.com/2021/05/mobile-se-online-paise-kaise-kamaye-in%20-hindi.html

    ReplyDelete
  8. What are the best casinos to play in 2021?
    Which casinos offer goyangfc slots? — Casino Sites. Best casino sites are those that casinosites.one allow players งานออนไลน์ to try a game from anywhere. The most bsjeon common mens titanium wedding bands online slots

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post